Header Ads

अंतिम वर्ष की परीक्षा को नहीं सकते: यूजीसी

अंतिम वर्ष की परीक्षा को नहीं सकते: यूजीसी


नई दिल्‍ली। अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 30 सितंबर तक करवाने का मकसद छात्रों का भविष्य संभालना है, ताकि अगले कोर्सो की पढ़ाई में विलंब नहो। यह बात विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी ) ने उच्चतम न्यायालय में दाखिल जवाब में कही है। कोरोना के मद्देनजर परीक्षाएं करवाने के आदेश के खिलाफ दायर याचिकाओं पर
अदालत ने यूजीसी से जवाब मांगा था। मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी। याचिकाओं में छात्रों के स्वास्थ्य हित को लेकर परीक्षाएं आयोजित नहीं करने और छह जुलाई को जारी किए गए यूजीसी के दिशा-निर्देश रद्द करने की मांग की गई है। दिशा-निर्देशों में विश्वविद्यालयों को 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं लेने का निर्देश दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं