Header Ads

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के चयनितों को जल्द आवंटित होंगे विद्यालय

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के चयनितों को जल्द आवंटित होंगे विद्यालय

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत 13 विषयों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए कई दिनों से इंतजार करना पड़ रहा है। मंगलवार को चयनित अभ्यर्थी श्क्षिा निदेशालय पहुंचे और वहां अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक (राजकीय) अंजना गोयल को ज्ञापन सौंपा। अपर शिक्षा निदेशक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।

वहीं, अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि अभिलेख सत्यापन के दौरान ही उन्हें विद्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे, जबकि निदेशालय पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियुक्ति मिलेगी। मंगलवार को ज्ञापन देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने अपर शिक्षा निदेशक से सवाल पूछा कि कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया आखिर कब शुरू होगी। इस उन्होंने फोन पर डायरेक्टर माध्यमिक और एनआईसी हेड से फोन पर बात की। इसके बाद उन्होंने अभ्यर्थियों को बताया कि 15 से 20 दिनों में विद्यालय आवंटन का कार्यक्रम जारी कर दिया जाए और शीघ्र ही आवंटन की प्रक्रिया पूरी करते हुए नियुक्ति दे दी जाएगी।
ज्ञापन देने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय पहुंचे थे। केवल पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को अपर निदेशक से मिलने की अनुमति दी गई और बाकी को बाहर ही रोक दिया गया। इस दौरान मुकेश सिंह, विनोद अकेला, पंकज ओण, नीलम गुप्ता, रवींद्र कुमार, धीरेंद्र पांउेय, रत्नेश शुक्ला, कपिल देव, रजनीश कुमार आदि मौजूद रहे। अभ्यर्थियों ने इस दौरान एक सभा भी की, जिसमें तीन चयनित अभ्यर्थियों के निधन पर शोक जताया गया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि नियुक्ति में देरी के कारण तनाव में आने और आर्थिक तंगी की वजह से उचित इलाज न मिल पाने के कारण तीनों अभ्यर्थियों का निधन हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं