Header Ads

शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्कूल में खौफ

शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्कूल में खौफ
मुरादाबाद। नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पीएसी की अध्यापिका कोरोना पॉजिटिव आई हैं। इसकी जानकारी मिलते ही स्कूल के अन्य शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया।
अन्य विद्यालय के शिक्षक भी खौफ में आ गए। इस विद्यालय के अन्य तीन शिक्षकों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। नगर शिक्षा अधिकारी नगेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षा एक जुलाई से विद्यालय खुलने पर स्कूल पहुंची थीं। जिस दिन उनका टेस्ट हुआ, इसके बाद से वह विद्यालय नहीं आ रही हैं। नगर शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जून में हॉट-स्पॉट क्षेत्र में होने की वजह यह विद्यालय ऑफिशियल कार्य के लिए भी नहीं खोला गया था। एक जुलाई से विद्यालय खुला था। तब शिक्षिका विद्यालय आई थीं। 6 जुलाई को शिक्षिका का आवेदन मिला है कि वह कोरोना पॉजिटिव आई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं