Header Ads

काशी विद्यापीठ के भी शिक्षकों की नियुक्ति की जांच शुरू, विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों को भेजा प्रोफार्मा

काशी विद्यापीठ के भी शिक्षकों की नियुक्ति की जांच शुरू, विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों को भेजा प्रोफार्मा

शासन के निर्देश पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के भी शिक्षकों की नियुक्ति की जांच शुरू हो गई है। इसके लिए शिक्षकों को विश्वविद्यालय ने दो प्रकार का प्रोफार्मा भेजा है। शिक्षकों को एक में उन्हें सेवा संबंधी और दूसरे में व्यक्तिगत जानकारियां देनी हैं। व्यक्तिगत जानकारी बाले प्रोफार्मा में शिक्षकों को अपनी लंबाई भी बतानी है।
सेवा संबंधी विवरण और व्यक्तिगत जानकारी में 14 -14 बिंदु शामिल हैं। प्रोफार्मा सभी हेड, डीन और पाठ्यक्रम प्रभारियों को भेजा गया है। व्यक्तिगत प्रोफार्मा में नाम, पिता व माता के नाम, गृह जनपद और गृह प्रदेश, जाति, धर्म, लिंग, वैवाहिक स्थिति, आधार, पैन, जीपीएफ/प्रान संख्या, मोबाइल नंबर और ई मेल का विवरण देना है। यह भी बताना है कि आधार और पैन नंबर लिंक हैं या नहीं। सेवा संबंधी प्रपत्र में नियुक्ति का प्रकार, विज्ञापन संख्या, शासन से मिला नियुक्ति पत्र, विनियमितीकरण संबंधी शासनादेश, जाति/आरक्षण संबंधित प्रमाणपत्र, करने वाली आयोग की लिस्ट, नौकरी प्रथम नियुक्ति का प्रमाण पत्र, विभिन्‍न प्रारंभ करने से पहले और बाद के सभी महाविद्यालयों में की गई सेवा का शैक्षणिक प्रमाण पत्र और मई माह के विवरण, चयनित अभ्यर्थी को सम्मिलित वेतन का स्लिप का विवरण देना है।

कोई टिप्पणी नहीं