Header Ads

बेसिक के बाद अब माध्यमिक शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच 28 से , आदेश जारी

बेसिक के बाद अब माध्यमिक शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच 28 से , आदेश जारी

राजधानी के राजकीय और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत करीब 3.5 हजार शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। मंगलवार से इनके वास्तविक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके लिए राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज को केन्द्र बनाया गया है।
28 जुलाई से 4 अगस्त के बीच सभी जांच होंगी। बता दें, प्रदेश में अनामिका मिश्रा के फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाने के मामलों के बाद सभी सरकारी और सहायता प्राप्त संस्थानों के शिक्षकों की जांच की जा रही है। राजधानी के माध्यमिक स्कूलों में पहले चरण में सभी के दस्तावेजों की फोटोकॉपी जमा कराई गई थी। अब, इनका मूल दस्तावेजों से मिलान किया जाना है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दस्तावेजों की जांच के दौरान विद्यालय प्रशासन से मूल प्रमाण पत्र मांगे गए हैं। इनका सत्यापन कराया जाएगा। यह दस्तावेज राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में जमा कराने होंगे। इनमें, शिक्षकों को नियुक्ति के समय प्रस्तुत किए गए सभी दस्तावेज जैसे जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, शैक्षिक अनुभव प्रमाण पत्र समेत सभी मूल दस्तावेज लाने होंगे। साफ किया है कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। सभी शिक्षक मास्क लगाकर जाएंगे, जांच के दौरान शारीरिक दूरी कापालन करना होगा। साथ ही विद्यालय में सैनिटाइजर, हैंडवॉश, साबुन और साफ सफाई का ध्यान रखना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं