Header Ads

सुप्रीम कोर्ट ने आज 2019 में 69,000 सहायक अध्यापकों (शिक्षा मित्र) की भर्ती से संबंधित इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, ✍️ विकास वर्मा

सुप्रीम कोर्ट ने आज 2019 में 69,000 सहायक अध्यापकों (शिक्षा मित्र) की भर्ती से संबंधित इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, ✍️ विकास वर्मा

सुप्रीम कोर्ट ने आज 2019 में 69,000 सहायक अध्यापकों (शिक्षा मित्र) की भर्ती से संबंधित इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया*

➡️ *#69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामला केस की सुनवाई थी जिसमें विपक्ष की तरफ से सीनियर अधिवक्ता #राजीव धवन सीनियर अधिवक्ता #सुंदरम सीनियर अधिवक्ता #तुलसी अन्य भी बहुत सारे सीनियर अधिवक्ता विपक्ष की तरफ से बहस किए जिसमें ट्रेनी टीचर, बीएड मुद्दा, कटऑफ मुद्दा इन सभी को इंक्लूड करके बहस अधिकतर लोगों ने की जिसमें से सीनियर अधिवक्ता राजीव धवन जी ने बीएड मुद्दे पर कुछ अरगुमेंट विड्रॉ कर लिए क्योंकि इससे पहले पीएस पटवालिया और सुंदरम जी ने बीएड को बाहर करने के लिए बहस की थी जबकि राजीव धवन जी ने उस के ऑपोजिट बहस कर दी जिस पर जज साहब ने क्रास क्वेश्चन किया फिर राजीव धवन जी ने अपना स्टेटमेंट वापस ले लिया कुछ अधिवक्ता ऐसे भी आए थे जिनके याचिकाकर्ता सिंगल बेंच और डिविजन बेंच में पार्टी नहीं थे सीधे सुप्रीम कोर्ट आये ऐसे अधिवक्ताओं का जज साहब ने तुरंत सबमिशन पूरा करा दिया विपक्ष के सभी अधिवक्ताओं का सबमिशन पूरा हुआ*

➡️ *सरकार की तरफ से ASG #ऐश्वर्या_भाटी मैम ने ने जोरदार तरीके से सरकार का पक्ष रखा जिसमें मैंम ने सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न जजमेंट, सरकार की शक्तियां नियमावली और मॉडिफिकेशन पर लगाया गया मजबूत काउंटर जिस पर जज साहब ने क्रास क्वेश्चन किया आपने जो 51 हजार सीट रिक्त दिखाए हैं क्या आप इन पदों पर भविष्य में वैकेंसी करेंगे जिस पर भाटी मैंने यस में जवाब दिया जज साहब ने बीएड मुद्दे पर मैम से क्रास क्वेश्चन किया जिस पर मैंने जवाब दिया हम एनसीटीई गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं उसी के अनुरूप हमने बीएड को शामिल किया है परीक्षा के पहले किसी ने बीएड को चैलेंज नहीं किया था मैम का सबसे ज्यादा फोकस सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट नियमावली और सरकार की शक्तियों पर रहा है इसी के साथ मैंने अपना सबमिशन पूरा किया*

➡️ *उसके बाद टीम के सीनियर अधिवक्ता Shri. R. #Venkatramani, जी ने जज साहब को विस्तृत समझाते हुए 68500 और 69000 दोनों वैकेंसी दोनों अलग हैं सुप्रीम कोर्ट जजमेंट आनंद कुमार यादव मे कहीं नहीं दिया गया है कि दोनों भर्तियां सेम क्वालिफिकेशन सेम मानक और सेम पदों पर होगी सरकार की शक्तियां क्या हैं सरकार किस आर्टिकल के साथ अपनी शक्तियों का प्रयोग कर सकती है परीक्षा में बैठने वाला या तय नहीं कर सकता है कि कितना पासिंग मार्क रहेगा*

➡️ *Mr. #Pallav_Sisodia, जी ने कोर्ट को बताया कि परीक्षा के पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में पासिंग मार्क को लेकर एक केस हुआ था जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका डिसमिस कर दी थी उसका जिक्र किया गया सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट नियमावली सरकार पासिंग मार्क कब लगा सकती है कब नहीं लगा सकती है इन सभी बातों को आधार बनाकर टीम के अधिवक्ताओं ने बहस की*

➡️ * पंकज (B.ed) टीम के मोस्ट सीनियर अधिवक्ता #हरीश_साल्वे जी द्वारा आर्टिकल सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट इन सभी जजमेंट का हवाला देते हुए 9097 का मजबूती से पक्ष रखा गया*

➡️ *राघवेंद्र प्रताप सिंह टीम के सीनियर अधिवक्ता केवी #विश्वनाथन जी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट कुलभूषण को आधार बनाकर बहस की गई*

➡️ *सभी टीमों का सबमिशन पूरा होने के बाद जज साहब ने ऑर्डर रिजर्व कर दिया है अभी जो अधिवक्ता शेष रह गए हैं या जिनको अभी कोर्ट में कुछ सबमिट करना है उसके लिए 3 दिन का समय दिया गया है*

➡️ *आर्डर रिजर्व होने के साथ ही साथियों के फोन आने लगे हैं जजमेंट कब आएगा उम्मीद जजमेंट 10 अगस्त तक आ जाना चाहिए क्योंकि इस बेंच में जजमेंट ज्यादा दिन रिजर्व नहीं होता*

➡️ *आर्डर रिजर्व होने के बाद टीम की मुलाकात एससीईआरटी पर अधिकारियों से हुई जिसमें पता चला है सोमवार को सरकार एक मजबूत लिखित सबमिशन बनाकर कोर्ट में सबमिट करेगी*

➡️ महादेव की कृपा से जीत 100% होगी



🚩 #हर_हर_महादेव 🚩

बी टी सी टीम
#67867_चयनित_शिक्षक

#विकास_वर्मा समस्त याची

कोई टिप्पणी नहीं