Header Ads

UPPSC NEWS: पीसीएस मेंस का रिजल्ट जारी, 2669 अभ्यर्थी सफल, 988 पदों पर होनी है भर्ती

UPPSC NEWS: पीसीएस मेंस का रिजल्ट जारी, 2669 अभ्यर्थी सफल, 988 पदों पर होनी है भर्ती 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार को पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। पीसीएस के 984 रिक्त पदों के मुकाबले 2669 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। अक्तूबर 2019 को हुई मुख्य परीक्षा में 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम यूपीपीएससी की वेबसाइट और आयोग कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है।

पीसीएस के कुल 988 पदों पर भर्ती होनी है लेकिन, इंटरव्यू 984 पदों के लिए होगा। सहायक नगर आयुक्त के एक रिक्त पद और लेखाधिकारी (नगर विकास विभाग) के तीन रिक्त पदों का चयन केवल मुख्य परीक्षा के आधार पर होता है। इन चार पदों का चयन परिणाम इस परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम के साथ जारी किया जाएगा।  

आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कटऑफ अंक आदि की सूचनाएं अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद दी जाएंगी। सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बाहर की जिन महिला अभ्यर्थियों को पांच अक्तूबर 2005 को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था, उन महिला अभ्यर्थियों के परिणाम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा योजित विशेष अपील में पारित अंतिम निर्णय के अधीन रहेंगे

पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा अक्तूबर 2018 में प्रदेश के 29 जिलों के 1381 केंद्रों में आयोजित की गई थी। इसके लिए छह लाख 35 हजार 844 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इनमें से 62.42 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे।

आयोग ने पांच माह बाद 30 मार्च 2019 को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया था, जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए 19096 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था और 18 से 22 अक्तूबर तक प्रयागराज एवं लखनऊ के विभिन्न कंद्रों में आयोजित मुख्य परीक्षा में 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने मार्च/अप्रैल में ही रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रखी  थी लेकिन लॉक डाउन के कारण रिजल्ट अटका रहा। तकरीबन एक माह बंद रहने के बाद 20 अप्रैल को आयोग के खुलने पर मुख्य परीक्षा का रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई।

कोई टिप्पणी नहीं