Header Ads

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की एक जुलाई से मिलेगी डिजिटल मार्कशीट

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की एक जुलाई से मिलेगी डिजिटल मार्कशीट

लखनऊ : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा की मार्कशीट की ऑनलाइन डिजिटल कॉपी एक जुलाई से मिलेगी। कोरोना संक्रमण के चलते मार्कशीट छपने के काम में देरी हुई है। ऐसे में विद्यार्थियों को अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को मार्कशीट के लिए प्रार्थना पत्र देना होगा। वे यूपी बोर्ड सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर वाली कॉपी को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकालेंगे और उसे सत्यापित कर हस्ताक्षर करेंगे। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि यह मार्कशीट विद्यार्थी के लिए अस्थाई तौर पर मूल मार्कशीट की तरह ही काम करेगी। हाईस्कूल पास विद्यार्थी को कक्षा 11 और इंटर पास विद्यार्थी को स्नातक में दाखिले के लिए यह मान्य होगी।
कोरोना संक्रमण के चलते हुए लाकडाउन के चलते अभी मार्कशीट की छपाई का काम पूरा नहीं हुआ है। विद्यार्थी 15 जुलाई से हाईस्कूल की मार्कशीट की हार्ड कापी यानी मूल मार्कशीट मिलेगी और 30 जुलाई से इंटर की मिलेगी। इंटर में एक विषय में फेल हुए विद्यार्थियों को पहली बार कंपार्टमेंट परीक्षा देकर पास होने का मौका दिया जा रहा है। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि फिलहाल इसे कोरोना का संक्रमण कम होने पर ही आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं