Header Ads

इंप्रूवमेंट परीक्षा देने के लिए 3,27,663 को मिलेगा अवसर. यूपी बोर्ड ने कंपार्टमेंट के लिए भी 711 परीक्षार्थियों को अर्ह माना

इंप्रूवमेंट परीक्षा देने के लिए 3,27,663 को मिलेगा अवसर. यूपी बोर्ड ने कंपार्टमेंट के लिए भी 711 परीक्षार्थियों को अर्ह माना

प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित करने के साथ ही हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अर्ह पाए गए परीक्षार्थियों की संख्या भी जारी कर दी है। इस बार 3,27,663 परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट और 711 कंपार्टमेंट परीक्षा देंगे। इस वर्ष इंटर में चार विषयों में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी कंपार्टमेंट की परीक्षा दे सकेंगे, यानी जो एक विषय में फेल हैं वे कंपार्टमेंट परीक्षा देने के हकदार हैं।

इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए वे परीक्षार्थी अर्ह होते हैं जो हाईस्कूल के छह में से पांच विषय ही उत्तीर्ण कर पाते हैं। हालांकि बोर्ड उन्हें उत्तीर्ण मानते हुए प्रमाणपत्र जारी कर देता है, लेकिन छठवें विषय में भी वे उत्तीर्ण होना चाहें तो उसकी परीक्षा दे सकते हैं। जबकि 2019 में इंप्रूवमेंट के लिए परीक्षार्थियों की संख्या 3,69,876 थी। उसके पहले 2018 में ऐसे परीक्षार्थियों की संख्या 357900 और 2017 में 563033 थी। इंप्रूवमेंट देने वालों में प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत सबसे अधिक परीक्षार्थी हैं। यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के अंतर्गत 63244, बरेली कार्यालय के अंतर्गत 37176, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 101149, वाराणसी कार्यालय के अंतर्गत 84967 तथा गोरखपुर कार्यालय के अंतर्गत 41127 छात्रों को इंप्रूवमेंट परीक्षा का अवसर मिलेगा। यूपी बोर्ड कार्यालय के अनुसार कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए वह अभ्यर्थी अर्ह होते हैं जो छह में चार विषयों में ही पास हो पाते हैं। जिन दो विषयों में अनुत्तीर्ण हो जाते हैं उनमें किसी एक विषय को पास करने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है। इस बार 711 परीक्षार्थी कंपार्टमेंट के लिए अर्ह माने गए हैं। इसमें क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के अंतर्गत 86, बरेली कार्यालय के अंतर्गत 38, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 152, वाराणसी कार्यालय के अंतर्गत 327 तथा गोरखपुर कार्यालय के अंतर्गत 108 छात्र हैं।

वर्ष 2018 में कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 736 और 2017 में 2490 परीक्षार्थी अर्ह थे। वहीं इस बार क्रेडिट के लिए 421170 परीक्षार्थी अर्ह पाए गए हैं। इसमें क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के 63640, बरेली के 38189, प्रयागराज के 111695, वाराणसी के 135103 व गोरखपुर के 72543 परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं, वर्ष 2019 में 505544 परीक्षार्थी क्रेडिट परीक्षा के लिए अर्ह थे। जबकि 2018 में ऐसे परीक्षार्थियों की संख्या 525100 और 2017 में 619353 थी।

कोई टिप्पणी नहीं