Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती मामले में अब धरपकड़ ही नहीं, विवेचना भी करेगी अब एसटीएफ

69000 शिक्षक भर्ती मामले में अब धरपकड़ ही नहीं, विवेचना भी करेगी अब एसटीएफ

69 हजार शिक्षक भर्ती में धांधली करने वालों की धरपकड़ के साथ एसटीएफ इस केस की पूरी विवेचना करेगी। सीबीआई की तर्ज पर जांच कर आरोपपत्र भी एसटीएफ दाखिल करेगी। सोरांव पुलिस ने इस केस से जुड़े
सभी दस्तावेज एसटीएफ को सौंप दिए हैं। एसटीएफ केस से जुड़े आरोपियों की धरपकड़ के लिए सर्विलांस की मदद से लोकेशनट्रेस करने में जुट गई है।

स्पेशल टास्क फोर्स बड़े अपराधियों और संगठित गिरोह के खिलाफ काम करती है। सामान्यतः एसटीएफ अपराधियों की धरपकड़ कर उन्हें जेल भेजती है लेकिन संबंधित मुकदमे की जांच स्थानीय पुलिस करती है। लेकिन इसबार एसटीएफ को पूरी विवेचना ही ट्रांसफर की गई है। जैसे सीबीआई अपने तरीके से जांच कर साक्ष्य एकत्र करती है, उसी तरह इस बार एसटीएफ को यह जिम्मेदारी दी गई है।

गुरुवार को एसटीएफ ने सोरांव पुलिस से संपर्क कर केस से संबंधित दस्तावेज हासिल किए। सोरांव पुलिस अब तक इस केस में आठ नामजद आरोपियों में 7 को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।