Header Ads

सरकार द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती रोक के खिलाफ विशेष अपील हाईकोर्ट दाखिल

सरकार द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती रोक के खिलाफ विशेष अपील हाईकोर्ट दाखिल

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती पर अंतरिम रोक लगाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश के खिलाफ सरकार ने गुरुवार को हाईकोर्ट में विशेष अपील दाखिल कर दी है।

महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह की अगुआई में अधिवक्ताओं की टीम बुधवार से ही बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ विशेष अपील दाखिल करने की तैयारियों में जुटी थी। गुरुवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में विशेष अपील दाखिल कर दी गई। सूत्रों ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की कोशिश है कि सुनवाई के लिए जल्द से जल्द तारीख मिल जाए। गौरतलब है कि जस्टिस आलोक माथुर की एकल पीठ ने बुधवार को 69000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश पारित किया था। एकल पीठ का यह आदेश उस रोज आया जिस दिन से काउंसलिंग शुरू होनी थी और अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाने थे। लिहाजा सरकार ने तत्परता दिखाते हुए हाईकोर्ट की डबल बेंच में विशेष अपील दाखिल करने में देर नहीं की।