Header Ads

UPPSC: समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी के सत्यापन में 91% हाजिर

UPPSC: समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी के सत्यापन में 91% हाजिर
लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) 2017 भर्ती में सफल अभ्यर्थियों के पहले चरण का सत्यापन गुरुवार को पूरा हो गया। पहले चरण में राजस्व परिषद तथा लोक सेवा आयोग में रिक्त आरओ-एआरओ के पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया गया। दो दिन चले सत्यापन में 81 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। इनमें से 74 शामिल हुए। जो कुल अभ्यर्थियों का 91 प्रतिशत है।

कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन के बावजूद 91 प्रतिशत अभ्यर्थियों के सत्यापन में शामिल होने से आयोग के अफसर उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें इतनी ज्यादा उपस्थिति का अनुमान नहीं था। सचिव जगदीश ने बताया की जिन सात अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन नहीं हो सका है, उन्हें दूसरा मौका दिया जाएगा। इनमें से छह ऐसे हैं, जो लोक सेवा आयोग में रिक्त पदों के लिए सफल हुए हैं तो राजस्व परिषद के लिए सफल एक अभ्यर्थी भी सत्यापन में शामिल नहीं हो सका। सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए अभ्यर्थियों के बीच निश्चित दूरी रखते हुए सत्यापन कराया गया।