Header Ads

नई शिक्षा नीति इस माह के अंत तक आ सकती हैं, इसमें हो सकते हैं कई बदलाव

नई शिक्षा नीति इस माह के अंत तक आ सकती हैं, इसमें हो सकते हैं कई बदलाव

नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच देश की शिक्षा का नया रास्ता अब प्रस्तावित नई शिक्षा नीति से होकर ही निकलेगा। फिलहाल इस नीति को कुछ बड़े बदलावों के साथ इस महीने के अंत तक लाने की तैयारी है जिसमें आनलाइन शिक्षा के रोडमैप के साथ आगे की पढ़ाई का एक ऐसा मॉडल होगा, जिसमें क्लास रूम की निर्भरता
घटेगी। साथ ही ऐसी विषयवस्तु भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें रटने का काम कम, बल्कि कल्पनाशीलता को ज्यादा तरहीज मिल सकती है। फिलहाल नीति को लाने से पहले एनसीईआरटी ने मंत्रलय को ऐसे ही कुछ अहम प्रस्ताव दिए हैं। सूत्रों की मानें तो कोरोना संकट को देखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में वैसे भी बदलाव की भारी गुंजाइश बन गई है। ऐसे में इस बदलाव को योजनाबद्ध तरीके से लागू करने की बात हो रही है। हालांकि इसे तात्कालिक तौर पर लागू करना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन जो भी बदलाव किए जाएं, वे नीति के मुताबिक हों, तो अगले सत्र यानी अप्रैल 2021 में इसे अपनाने में और ज्यादा आसानी होगी।