Header Ads

शिक्षामित्र मन में टीस लेकर नौकरी की ओर बढ़ाएंगे कदम, लेकिन 69000 में सफल का प्रतिशत बहुत कम

शिक्षामित्र मन में टीस लेकर नौकरी की ओर बढ़ाएंगे कदम, लेकिन 69000 में सफल का प्रतिशत बहुत कम

मन में टीस लेकर नौकरी की ओर बढ़ाएंगे कदम 25 जुलाई 2017 को सवा लाख से अधिक शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन निरस्त हुआ था। इनकी तुलना में 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल
शिक्षामित्रों की संख्या बहुत कम है। यानि बचे हुए शिक्षामित्रों के लिए मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। जो शिक्षामित्र सफल हुए है उनके मन में अपने साथियों के लिए टीस बनी हुई है। 101 नंबर पाने वाले शंकरगढ़ के रामकृष्ण माझी और जसरा के मनोज कुमार यादव आदि का कहना है कि 15-20 महीने की कठिन तपस्या के बाद खुशी की उम्मीद दिखाई पड़ी है लेकिन जिन साथियों के साथ 20 वर्ष बिताया है, उनके लिए उतना ही गम है। शिक्षामित्रों का प्रेम कभी कम नहीं होगा।