Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती की आवेदन की वेबसाइट डाउन होने से परेशानी

69000 शिक्षक भर्ती की आवेदन की वेबसाइट डाउन होने से परेशानी

प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के आवेदन की वेबसाइट डाउन होने के कारण आवेदकों को परेशानी हो रही है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि 10-10 फार्म भर चुके हैं लेकिन ऊप्स, एरर का ही मैसेज आ रहा है। लोग रात में दो से चार बजे तक आवेदन की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सफलता नहीं मिल रही। बेसिक शिक्षा परिषद का कहना है कि बुधवार को तीसरे दिन 24 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने फार्म भर दिया है। उप सचिव अनिल कुमार ने बताया कि वेबसाइट सही चल रही है। ओवरलोड होने से हो सकता है कुछ समस्या आई हो। एनआईसी की टीम आवेदन की निगरानी कर रही है। 69000 शिक्षक भर्ती में कथित तौर पर हुए भ्रष्टाचार की जांच न कराने पर युवा मंच ने सरकार पर निशाना साधा है। अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि यदि जांच हुई तो निश्चित रूप से कई बड़े लोग फंसेंगे।