Header Ads

लंबे इंतजार के बाद 69,000 शिक्षक भर्ती का परिणाम आज होगा घोषित, परिणाम समिति की बैठक आज

लंबे इंतजार के बाद 69,000 शिक्षक भर्ती का परिणाम आज होगा घोषित, परिणाम समिति की बैठक आज

लंबे इंतजार के बाद परिषदीय स्कूलों की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम मंगलवार को घोषित होगा। इस भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी 2019 को प्रदेश भर में कराई गई थी। अभ्यर्थी परीक्षा का परिणाम बुधवार से वेबसाइट पर देख सकेंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उप्र प्रयागराज अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि रिजल्ट के लिए परीक्षा समिति की बैठक मंगलवार दोपहर में बुलाई गई है। इसमें तीन प्रश्नों के संबंध में अंक देने या फिर उन्हें डिलीट करने के संबंध में भी निर्णय होगा।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती करने का शासनादेश एक दिसंबर 2018 जारी हुआ था। परीक्षा के दूसरे दिन सात जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा के कटऑफ अंक को लेकर विवाद शुरू हो गया। असल में भर्ती के लिए एक व पांच दिसंबर 2018 को जारी शासनादेश में कटऑफ को लेकर कोई जिक्र नहीं था। शासनादेश में सामान्य को 65 व आरक्षित वर्ग को 60 प्रतिशत अंक कटऑफ तय किया हुआ। इसी के विरोध में अभ्यíथयों ने हाईकोर्ट में 11 जनवरी 2019 को याचिका दायर कर दी। मांग थी कि सामान्य व ओबीसी के लिए 45 और आरक्षित वर्ग के लिए 40 फीसदी कटऑफ रखा जाए। कोर्ट में छह मई को विशेष अपील में डबल बेंच ने शासन के आदेश के पक्ष में फैसला सुनाया है। परीक्षा संस्था ने अंतिम उत्तरकुंजी जारी कर दी है, जिसमें तीन सवालों का उत्तर दर्ज नहीं है