Header Ads

68500 और अब 69000 शिक्षक भर्ती, दोनों भर्तियों में प्रश्नों के जवाब पर रार

68500 और अब 69000 शिक्षक भर्ती, दोनों भर्तियों में प्रश्नों के जवाब पर रार

शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के जवाब को लेकर रार थमने का नाम नहीं ले रही है। पहली 68500 भर्ती की लिखित परीक्षा में 33 प्रश्नों के कई विकल्प मान्य कर दिए गए थे, वहीं एक प्रश्न तो ऐसा था जिसके दस विकल्पों को मान्य किया गया। दूसरी 69000 भर्ती में परीक्षा संस्था तीन प्रश्नों को डिलीट करने का निर्णय ले चुकी है लेकिन, इतने ही अन्य सवालों को बदलने के लिए घमासान जारी है। कुछ अभ्यर्थी उसे कोर्ट में चुनौती देने पहुंच रहे हैं। परिषदीय स्कूलों के लिए 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय सवाल नहीं पूछे गए थे, बल्कि अभ्यर्थियों को उनका एक लाइन में जवाब लिखना था।

परीक्षा संस्था का दावा था कि ऐसे 150 प्रश्न पूछे गए हैं जिनका जवाब एक ही विकल्प होगा। इसके उलट परीक्षा संस्था की ओर से जारी पहली उत्तरकुंजी में 11 ऐसे सवाल थे उनके कई विकल्प थे। उस पर आपत्तियां ली गईं और संशोधित उत्तरकुंजी में 22 प्रश्न और उनके उत्तर विकल्प बढ़ा दिए गए। उस पर एक प्रश्न ऐसा भी था जिसके दस उत्तर विकल्पों को माना गया, वहीं अन्य प्रश्नों में सात व छह उत्तर विकल्प सही बताए गए। उस समय परिणाम में घोषित पदों से कम अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए तो उत्तर विकल्प का प्रकरण किनारे हो गया था। पिछले सप्ताह 69000 भर्ती की अंतिम उत्तरकुंजी जारी हुई, इसमें उन तीन प्रश्नों को डिलीट कर दिया गया, जिनके जवाब पहली उत्तरकुंजी में दिए गए थे। कहा गया कि यह प्रश्न हिंदी साहित्य के हैं, जो विषय के बाहर के हैं। वहीं, बुकलेट सीरीज सी के तीन प्रश्न संख्या 11, 102 और 105 के उत्तर विकल्प नहीं बदले गए हैं इससे अभ्यर्थी नाराज हैं, परीक्षा संस्था इन तीन प्रश्नों पर मंगलवार को निर्णय लेगी कि सभी को कॉमन अंक मिलेंगे या फिर उन्हें डिलीट किया जाएगा।