Header Ads

शिक्षक-कर्मी आज काला फीता बांधकर करेंगे काम, 19 मई के काला फीता बांधकर काम करेंगे राज्यकर्मी

शिक्षक-कर्मी आज काला फीता बांधकर करेंगे काम, 19 मई के काला फीता बांधकर काम करेंगे राज्यकर्मी

समिति के बैनर तले सोमवार से
कर्मचारी और शिक्षक महंगाई भत्ता
फ्रीज करने को लेकर आंदोलन शुरू
करने जा रहे हैं।

25 मई तक शिक्षक वकर्मचारी अपने
कार्यालयों, मूल्यांकन केन्द्रों पर काली
पट्टी बांध कर काम करेंगे। पेंशनर घर
पर रह कर काली पट्टी बांधकर सोशल
मीडिया के माध्यम से सरकार का ध्यान
आकृष्ट करेंगे। समिति के अध्यक्ष ओम
प्रकाश शर्मा एवं समन्वयक अमर नाथ
यादव ने मुख्यमंत्री को नोटिस भेजकर
मुद्दों का संज्ञान लेने और अहितकर
फैसलों को वापस लेने का आग्रह
किया है।

उधर, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी
महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष कमलेश
मिश्रा और प्रवक्ता सीपी श्रीवास्तव ने
बताया कि मुख्य पदाधिकारियों से
विचार-विमर्श के बाद तय किया गया है
कि 18 से 25 मई तक प्रदेश के समस्त

कर्मचारी काला फीता बांधकर कार्य
करेगें। प्रत्येक जनपद से मुख्यमंत्री को
सम्बोधित विरोध पत्र भेजा जाएगा।

19 मई के काला फीता बांधकर
काम करेंगे राज्यकर्मीः राज्य कर्मचारी
संयुक्त परिषद ने केंद्र सरकार द्वारा
महंगाई भत्ता फ्रीज किये जाने और उत्तर
प्रदेशसरकार द्वारा कर्मचारियों को मिल
रहे छह भत्ते को पूरी तरह समाप्त करने
पर 19 मई को काला फीता बांधकर
कार्य किया जाएगा। प्रधानमंत्री व
मुख्यमंत्री कार्यालय को ई-मेल और
ट्वीट किया जाएगा। महामंत्री अतुल
मिश्र ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम
की तैयारियों को लेकर रविवार को
क्षेत्रीय समीक्षा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के
माध्यम से की गई।