Header Ads

लॉकडाउन यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 15 जिलों के हॉट स्‍पॉट आज रात 12 बजे से सील. जानें- किस जिले में कितने हॉट स्पॉट,हाॅटस्पाॅट्स के अलावा बाकी जगहों पर जो लाॅकडाउन की प्रक्रिया अभी तक लागू है, वह लागू रहेगी।

लॉकडाउन यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 15 जिलों के हॉट स्‍पॉट आज रात 12 बजे से सील. जानें- किस जिले में कितने हॉट स्पॉट,हाॅटस्पाॅट्स के अलावा बाकी जगहों पर जो लाॅकडाउन की प्रक्रिया अभी तक लागू है, वह लागू रहेगी।

मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने आज बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि 15 जिलों में, जहां 6 या 6 से अधिक केस पाए गए हैं, वहां हाॅट स्पाॅट्स को चिन्हित कर, वहां सख्त व्यवस्था लागू की जाए: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी


इन 15 जिलों के हाॅटस्पाॅट्स के अलावा बाकी जगहों पर जो लाॅकडाउन की प्रक्रिया अभी तक लागू है, वह लागू रहेगी। किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी


इन 15 जिलों के हाॅटस्पाॅट्स में विशेष जनसहयोग लेकर 100 प्रतिशत लाॅकडाउन का पालन करना होगा। जो थोड़ी बहुत रियायत थी, वह रियायत नहीं रहेगी: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी

सीतापुर में 1 हाॅटस्पाॅट 1 थाने में, लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हाॅटस्पाॅट्स 11 थानों में हैं: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी

बस्ती में 3 हाॅटस्पाॅट्स 2 थानों में, फिरोजाबाद में 3 हाॅटस्पाॅट्स 1 थाने में, सहारनपुर में 4 हाॅटस्पाॅट्स 4 थानों में, महराजगंज में 4 हाॅटस्पाॅट्स 2 थानों में मिले हैं: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी

इन हाॅटस्पाॅट्स में डोर-टू-डोर मैनेजमेंट किया जाएगा और पूरे एरिया को हाउस-टू-हाउस माॅनिटर करके कार्रवाई की जाएगी। इन 15 जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की गई है: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी


लॉकडाउन यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 15 जिलों के हॉट स्‍पॉट आज रात 12 बजे से सील.

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलते हुए देख अब योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के हॉट स्‍पॉट इलाकों को सील करने का फैसला लिया है। सील की यह प्रक्रिया आज रात यानी बुधवार रात 12 बजे के बाद लागू होगी। अब उत्तर प्रदेश में कोई भी 30 अप्रैल तक बिना मास्क के बाहर नहीं निकल सकेगा। 31 मई तक कोई बैंक किसी किसान को नोटिस नहीं जारी करेगा।

इस दौरान किसी भी वाहन को जिलों में बिना पास के प्रवेश नहीं मिलेगा। यह आदेश 13 अप्रैल की रात 12 बजे तक लागू रहेगा। यानी लगातार चार दिन। 15 जिलों लखनऊ, आगरा और गाजियाबाद जैसे बड़े जिले भी शामिल हैं। इसी के साथ यह भी आदेश दिया गया है कि 30 अप्रैल तक कोई भी बिना मास्क लगाए अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकेगा।

जानें- किस जिले में कितने हॉट स्पॉट

आगरा में 22 हॉटस्पॉट, गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्धनगर में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फीरोजाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 और लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट चिह्नित किये गए हैं।

आज रात 12 बजे से 15 जिले पूरी तरह से सील

1- लखनऊ

2- कानपुर

3- आगरा

4- वाराणसी

5- सीतापुर

6- महराजगंज

7- गौतमबुद्ध नगर

8- सहारनपुर

9- शामली

10- मेरठ

11- बरेली

12- बस्ती

13- सीतापुर

14- फिरोजाबाद

15- बुलंदशहर।