Header Ads

स्टेट कंट्रोल रूम से होगी यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी


लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा की आनलाइन निगरानी सीधे स्टेट कंट्रोल रूम से होगी। बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के हर कक्ष की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डर तथा राउटर स्थापित किए गए हैं, जिसके माध्यम से परीक्षा की लाइव मानीटरिंग वेबकास्टिंग से की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने रविवार को 22 फरवरी से नौ मार्च तक होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के आनलाइन निगरानी के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का उ‌द्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने शिविर कार्यालय, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) लखनऊ में नवीनीकृत सभागार का लोकार्पण भी किया।


मंत्री ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं ई के लिए पूरे प्रदेश में 8265 परीक्षा • केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 275 परीक्षा द केंद्रों को अति संवेदनशील एवं 466 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील परीक्षा र केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया न है। नकल विहीन परीक्षा के लिए संपूर्ण परीक्षा अवधि की लाइव मानीटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से

की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 29,47,311 एवं इंटरमीडिएट के 25,77,997 (कुल 55,25,308) परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। परीक्षा के लिए 8265 केंद्र व्यवस्थापक, 8265 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, 8265 स्टैटिक मैजिस्ट्रेट, 1273 सेक्टर मैजिस्ट्रेट, 424 जोनल मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

इसके अलावा 405 सचल दलों का गठन किया गया है। वहीं, शासन स्तर से प्रत्येक जिले के लिए 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। आनलाइन निगरानी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए एसटीएफ एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआइयू) की भी मदद ली जाएगी। इस अवसर पर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डा. महेंद्र देव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

प्रथम पाली के समय में किया गया परिवर्तनः छात्र-छाआओं की सुविधा के दृष्टिगत इस वर्ष प्रथम बार प्रथम
पाली की परीक्षा का समय परिवर्तित किया गया है।

पहली पाली की परीक्षा 8.00 से स 11.15 के स्थान पर इस वर्ष 8.30 से 11.45 तक होगी। वहीं, द्वितीय पाली का समय पूर्ववत दोपहर 2.00 से शाम 5.15 तक रहेगा। न नकलविहीन परीक्षा के आयोजन को लेकर इस वर्ष पहली बार परिषद कि के क्षेत्रीय कार्यालय (प्रयागराज, कि वाराणसी, मेरठ, बरेली व गोरखपुर) ि और मुख्यालय प्रयागराज में भी एक-एक कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है।


टोल फ्री नंबर पर भी की जा सकेगी शिकायत
राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में जनसामान्य के माध्यम से सुझाव, शिकायतें प्राप्त करने के लिए टोलफ्री नंबर, इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक पेज, व्हाट्सएप, एक्स) की व्यवस्था भी की गई है। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम लखनऊ का टोल फ्री नंबर-1800 180 6607 व 1800 180 6608 है। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का टोलफ्री नंबर 1800180 53 10 व 1800 180 53 12 भी सक्रिय रहेगा। फैक्स नंबर- 0522-2237607, ईमेल आइडी upboardexams2024@ gmail.com, फेसबुक व upboardexams2024, वाट्सएप नंबर 923507 1514 एक्स (ट्विटर)@ upboardexam24 से संपर्क

कर शिकायत व सुझाव दिए जा सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं