Header Ads

RTE : निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले कराएंगे नोडल अफसर


लखनऊ : शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत गरीब परिवार के अधिक से अधिक बच्चों का निजी स्कूलों में प्रवेश कराने पर जोर दिया जा रहा है। शैक्षिक सत्र वर्ष 2024-25 में दाखिले के लिए कुल 5.35 लाख सीटें हैं।


बीते 20 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अभी तक करीब 50 हजार रजिस्ट्रेशन कराए जा चुके हैं। चार चरण में दाखिले की प्रक्रिया सात जुलाई तक चलेगी। इस बार निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले के लिए नोडल अफसर तैनात किए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को नोडल अफसर बनाया गया है। यह नोडल अफसर अपने-अपने ब्लाक में अधिक से अधिक बच्चों का आवेदन फार्म भरवाने में मदद करेंगे। यही नहीं अगर सीटों के मुकाबले दाखिले कम हुए तो इनसे जवाब-तलब भी किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं