Header Ads

विवाहित शिक्षिकाओं के लिए विशेष अवकाश के आदेश


लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में कार्यरत विवाहित महिलाओं के लिए विभिन्न त्योहारों के अवसर पर विशेष अवकाश के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। साल के अलग-अलग तिथियों में होने वाले अवकाश के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से सोमवार को आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत विवाहित महिला शिक्षिकाओं के लिए करवा चौथ के दिन अवकाश रहेगा।


इसी प्रकार से क्षेत्र विशेष में हरितालिका तीज, अथवा हरियाली तीज, संकठा चतुर्थी हलषष्ठी / ललई छठ, अहोई अष्टमी में व्रत रखने वाली महिला शिक्षिकाओं को उनके प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य अथवा प्रधानाध्यापक द्वारा अनुमन्य किया जाएगा। शेष अवकाश पूर्ववत रहेगा। निर्देश दिए गए हैं कि शासन द्वारा 8 दिसम्बर 2022 को घोषित अवकाश के आधार पर सभी विद्यालयों के लिए वर्ष 2023 के लिए अवकाश तालिका संलग्न कर प्रेषित की जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं