Header Ads

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में खराब प्रदर्शन पर जाएगी नौकरी, ऐसे बचेगी नौकरी


लखनऊ । अब कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कर्मचारियों की नौकरी अच्छे प्रदर्शन पर ही बचेगी। विभाग बालिकाओं की शिक्षा के साथ किसी भी प्रकार का खेल नहीं होने देने चाहता है, जिसके लिए आगामी योजना पर काम कर रहा है। मानकों पर खरा न उतरने पर इन्हें तुरंत प्रभाव से हटाया जाएगा। वॉर्डन, पूर्ण कालिक शिक्षक, अंश कालिक शिक्षक, जिला समन्यक बालिका आदि कर्मचारियों के लिए 100 नंबरों का मानक कार्ड बनाया गया है। इन मानकों पर खरा उतरने पर ही कर्मचारियों की नौकरी बची रहेगी।

बालिकाओं की शिक्षा की उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता, 100 प्रतिशत उपस्थित सहित तमाम मानक तैयार किए जा रहे हैं। मानकों का चार्ट पूरा हो जाने पर इन विद्यालयों में समय समय पर निरीक्षण किया जाएगा। वार्डन के कार्यों की समीक्षा निर्धारित प्रदर्शन सूचक के आधार


मानक में 100 नंबर पर खरा न उतरना नौकरी के लिए खतरा

ऐसे बचेगी नौकरी

80-100 प्रतिशत अंक, अति उत्तम प्रदर्शन

60-79 प्रतिशत अंक, उत्तम प्रदर्शन

50-59 प्रतिशत अंक, संतोषजनक प्रदर्शन

49 प्रतिशत से कम अंक, असंतोषजनक प्रदर्शन

डायट से वरिष्ट प्रवक्ता दिव्या गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शन मानकों पर जो खरा उतरेगा उसी की नौकरी बच पाएगी। विभाग बालिकाओं के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने देना चाहता है।

पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक बालिका शिक्षा करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं