Header Ads

भीषण गर्मी को देखते हुए जारी किए दिशानिर्देश



लू लगने पर क्या करें●

● लू लगे तो व्यक्ति को छाया में लिटाएं

● सूती गीले कपड़े से पोछें या सामान्य जल से नहलाएं

● कमजोरी, सिर दर्द, उल्टी आना तेज पसीना, चक्कर आदि लू लगने के लक्षण हैं

लखनऊ। गर्मी को देखते हुए डीएम ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। साथ ही दिन में 11 से तीन बजे के बीच बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। डीएम सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने निर्देश दिए हैं। www.lucknow.nic.in पर इसे अपलोड किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं