Header Ads

संस्कृत स्कूलों में मानदेय शिक्षकों की नियुक्ति की समय सारिणी जारी, पारदर्शी होगी नियुक्ति प्रक्रिया


लखनऊ। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक संस्कृत स्कूलों व राजकीय संस्कृत विद्यालयों में 850 मानदेय शिक्षकों की नियुक्ति की समयसारिणी जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक 31 जुलाई तक भर्ती कार्यवाही पूरी की जाएगी। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।


शासन की ओर से जारी समय सारिणी के अनुसार 30 मई तक विद्यालय खाली पदों की सूचना डीआईओएस को भेजेंगे। इसी बीच डीएम चयन समिति का गठन करेंगे 1 विज्ञापन तीन जून तक जारी कर 19 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी व शैक्षिक गुणांक 24 जून तक तैयार कर साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को पत्र भेजा जाएगा। छह जुलाई तक साक्षात्कार होंगे। इसका परिणाम व नियुक्ति पत्र 16 जुलाई तक जारी किया जाएगा। 31 जुलाई तक चयनित अभ्यर्थियों को संस्थान में ज्वाइनिंग करा दी जाएगी। ताकि नए सत्र की शुरुआत के साथ ही इन शिक्षकों से पठन-पाठन शुरू कराया जा सके।


पारदर्शी होगी नियुक्ति प्रक्रिया

अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी हो, इसके लिए अभ्यर्थियों के शैक्षिक व साक्षात्कार गुणांक को वेबसाइट पर दिखाया जाएगा। पूरी प्रक्रिया के लिए मंडल स्तर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक नोडल अधिकारी होंगे। चयन प्रक्रिया की शुचिता व पारदर्शिता की जिम्मेदारी मंडलायुक्त व डीएम की होगी। यदि कोई सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षण कार्य कर रहा है तो उसे हटाया नहीं जाएगा। उसके पद को घटाकर विज्ञापन जारी किया जाएगा। शिक्षा निदेशक माध्यमिक के अनुमोदन के बाद ही मानदेय पर चयनित शिक्षकों का वेतन जारी होगा।

कोई टिप्पणी नहीं