Header Ads

इस भर्ती में 95 फीसदी पद रह गए खाली


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग उत्तर प्रदेश (एलोपैथी) के तहत चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) जनरल फिजीशियन के 488 पदों का अंतिम रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया है। केवल पांच फीसदी पदों पर ही अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है, जबकि 95 फीसदी पद खाली रह गए हैं।



साक्षात्कार के बाद श्रेष्ठताक्रम के अनुसार 26 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है, जबकि 462 पद खाली रह गए हैं। सभी 26 चयनित अभ्यर्थी अनारक्षित वर्ग के हैं। संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह के अनुसार अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण अनारक्षित श्रेणी के अवशेष 110 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 159, अनुसूचित के 123, अनुसूचित जनजाति के 11 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित 59 पदों को पुनर्विज्ञापित करने की संस्तुति की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं