Header Ads

भीषण गर्मी के कारण बीमार पड़ रहे बच्चे, स्कूलों का समय बदलने की मांग



| सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। मौसम विज्ञानियों का पूर्वानुमान था। इस बार | अत्यंत ही भयंकर गर्मी पड़ेगी। अभी अप्रैल माह के शुरुआत से ही गर्मी अपने रौद्र रूप में है। छोटे-छोटे बच्चे इस गर्मी से बेहाल हैं। विद्यालय बंद होने के बाद तेज चलती अंधड़ से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। तमाम बच्चे भयंकर गर्मी से बीमार होकर विद्यालय नहीं आ रहे हैं। इसके बावजूद स्कूलों के संचालन में समय परिवर्तन को लेकर जिम्मेदार गंभीर नहीं है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिलाधिकारी एवं बीएसए को पत्र देकर भयंकर गर्मी तापमान वृद्धि एवं लूह भरी आंधी को देखते हुए समय परिवर्तन कर सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्यालय संचालन कराने की मांग की है।






राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष और प्रदेश संयुक्त मंत्री आदित्य कुमार शुक्ला ने मुख्य चिकित्साधिकारी से भी इस विषम परिस्थिति मे मासूम एवं छोटे बच्चों के हितार्थ सुरक्षात्मक एडवायजरी जारी करने की मांग की है। जिससे आम नागरिक एवं अभिभावक अपने बीमार बच्चों का प्राथमिक उपचार सुगमता से कर सकें या बीमार होने से बचा सकें। इससे पहले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी, मंत्री योगेंद्र पांडेय, कोषाध्यक्ष अभय श्रीवास्तव की ओर से डीएम और सीडीओ को मांगपत्र दिया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं