Header Ads

शिक्षिका को कार्यभार संभालने से प्रधान समर्थकों ने रोका

अलीगढ़। कंपोजिट विद्यालय बरहेती की प्रधानाध्यापिका नुसरत जहां को मंगलवार को कार्यभार संभालने से प्रधान समर्थकों ने रोक लिया। नुसरत जहां को सोशल मीडिया पर नेताओं और धार्मिक पोस्ट करने के आरोप में 25 अगस्त 2022 को निलंबित कर दिया गया था।




इस संबंध में बीएसए ने कहना है कि एक-दो दिन में शिक्षिका कार्यभार संभाल लेंगी। 18 मार्च को नुसरत जहां बहाल हो गई थीं। 20 मार्च को वह कार्यभार ग्रहण करने गई थी, लेकिन उन्हें कार्यभार नहीं सौंपा गया। 21 मार्च को फिर वह कार्यभार ग्रहण करने विद्यालय पहुंचीं। प्रधान समर्थकों की भीड़ लग गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।





फिर भी उन्हें कार्यभार ग्रहण करने नहीं दिया गया। वह वापस आ गई। नुसरत जहां ने विद्यालय के एक शिक्षक से खुद को खतरा बताते हुए भाजयुमो के जिलाध्यक्ष को पत्र लिखा है। इस संबंध में बीएसए सतेंद्र कुमार ने कहा कि प्रकरण की जांच के लिए खंड शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं