Header Ads

अल्पसंख्यक छात्रावास व विद्यालय भवन निर्माण पर खर्च होंगे 7 करोड़ रुपये


लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2023 2024 में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर खास ध्यान देगी। इस बाबत छात्रावास निर्माण-विद्यालय भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ 81 लाख रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।यह जानकारी वित्त मंत्री ने बजट भाषण में दी।
उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में लड़कियों की बेहतर शिक्षा के लिये अब तक 24 छात्रावासों एवं 11 विद्यालय भवनों का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है।कक्षा नौ व दस में पढ़ रहे अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं की योजना के तहत छात्र-छात्राओं जिनके अभिभावकों की अधिकतम वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये हैं, उन्हें अधिकतम रुपये 3000/- वार्षिक की छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया जाएगा।दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं जिनके अभिभावकों की अधिकतम वार्षिक आय 2 लाख रुपये तक है। मदरसों-मकतबों में आधुनिक विषयों की शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। योजना के तहत मदरसों-मकतबों में आधुनिक विषयों हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान को पढ़ाने के लिए स्नातक शिक्षक को 6000 रुपये प्रति माह, परास्नातक के साथ बीएड शिक्षकों को 12,000 रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय के भुगतान की व्यवस्था है।

कोई टिप्पणी नहीं