Header Ads

बोर्ड परीक्षा : मेडिकल का बहाना बनाकर शिक्षक नहीं ले सकेंगे अवकाश

 04 January Primary ka master news
 कासगंज माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी से बचने के लिए बहानेबाजी नहीं चलेगी। परीक्षा से पहले चिकित्सीय अवकाश के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों को मात्र मेडिकल पर अवकाश नहीं मिलेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति के आधार पर ही चिकित्सा अवकाश दिया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा मार्च माह में प्रस्तावित है। जिले में 69 केंद्रों पर परीक्षा होगी परीक्षा में 41645 परीक्षार्थी शामिल होंगे परीक्षा संबंधी तैयारियां तेज हो गई।

जिले में संचालित 267 माध्यमिक विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में जो शिक्षक तैनात हैं वे परीक्षा डयूटी के लिए परीक्षा छूटी के लिए पर्याप्त नहीं रहते बेसिक शिक्षा विभाग से भी शिक्षकों को ड्यूटी के लिए बुलाना पड़ता है। परीक्षा यूटी से बचने के लिए शिक्षक,





कर्मचारी, केंद्र व्यवस्थापक अस्वस्थता का प्रमाण पत्र देकर चिकित्सीय अवकाश पर चले जाते हैं, जिससे विभाग की परेशानियों बढ़ जाती हैं। परीक्षा का सफल संचालन कराने के लिए परीक्षा से पूर्व चिकित्सीय अवकाश के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों का अब सीएमओ से परीक्षण कराया जाएगा।



सीएमओ की संस्तुति और उनके द्वारा जारी किए जाने वाले प्रमाणपत्र के आधार पर ही शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत होगा। संवाद

कोई टिप्पणी नहीं