Header Ads

बाल दिवस पर छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित


14 नवम्बर बाल दिवस पर आज प्राथमिक विद्यालय मझौवा कला द्वितीय ब्लाक रूधौली जनपद बस्ती में पण्डित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर सभी अध्यापकों ने पुष्प सुमन समर्पित किए और बाल दिवस मनाया इस मौके पर विद्यालय में 90- 95% उपस्थित रहने वाले 30 उत्कृष्ट छात्रों एवं छात्राओं को प्रशस्ति - पत्र देकर प्र. प्रधानाध्यापक संघ प्रिय राव [राव साहब] तथा विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ ने सम्मानित किया,प्रभारी प्रधानाध्यापक ने इस मौके पर बच्चों से कहा पण्डित जवाहर लाल नेहरू देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे वो बच्चों को बहुत प्यार और स्नेह करते थे बच्चों के प्रति उनका प्यार और लगाव के कारण बच्चे उन्हें चाचा नेहरू के नाम से भी पुकारते थे।






चाचा नेहरू के जन्मदिन पर बच्चों ने कविताएं और गीत प्रस्तुत किए मो. शरीफ स.अ. ने भी बच्चों के बाल दिवस के अवसर पर चाचा नेहरू के उनके जीवन परिचय से परिचित कराया था चाचा नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा इस मौके पर विद्यालय परिवार के श्री विनोद कुमार स.अ. ,मो. शरीफ स.अ., कलावती देवी शिक्षामित्र एवं सुशीला देवी शिक्षामित्र एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं