Header Ads

प्रधानाध्यापक से तीन साल की कंपोजिट ग्रांट रिपोर्ट की गई तलब


प्रयागराज। जिले के यमुनापार में कौंधियारा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय दांडी की हालत खस्ता है। भवन की स्थिति बदहाल है। कक्षा की हालत भी दयनीय है। फर्स टूटी हुई है। खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में यह खामियां मिली है। इसकी रिपोर्ट बीईओ ने बीएसए को दी है। बीएसए ने प्रधानाध्यापक से तीन | साल के कंपोजिट ग्रांट के बिल के साथ स्पष्टीकरण मांगा है।


खंड शिक्षा अधिकारी कोरांव ने पिछले माह उच्च प्राथमिक विद्यालय दांडी का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान विद्यालय भवन की स्थिति ठीक नहीं मिली। परिसर के अतिरिक्त कक्षाओं में गंदगी मिली और कक्षा की फर्श भी टूटी हुई थी। कंपोजिट धनराशि का अंकन और अभिलेखीकरण हुआ है, परंतु विद्यालय की हालत देखकर नहीं लगता है कि इस धनराशि का सदुपयोग नहीं हुआ है। इस पर बीईओ ने निरीक्षण की रिपोर्ट बीएसए को देकर जांच कराने की मांग किया। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय दांडी तीन वर्ष में कंपोजिट ग्रांट के व्यय विवरण | और बिल बाउचर के साथ तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

कोई टिप्पणी नहीं