Header Ads

केंद्रीय कर्मियों की तरह शिक्षकों को भी मिले अवकाश


लखनऊ। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से परिषदीय शिक्षकों को केंद्रीय कर्मचारियों की भांति अवकाश देने की मांग की है। इसको लेकर संगठन ने मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को ज्ञापन भेजा है। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि कई ऐसे अवकाश हैं जो केंद्रीय कर्मचारियों को मिलते हैं, लेकिन परिषदीय शिक्षकों को नहीं हैं।


उन्होंने बताया कि केंद्रीय कर्मियों को 15 दिन का पितृत्व अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश, अर्ध दिवस का आकस्मिक अवकाश, अल्प दिवस का अवकाश, अल्प विशेष अवकाश, चिकित्सा अवकाश, प्रतिकर अवकाश मिलता है। उन्होंने ऐसे कई अवकाश परिषदीय शिक्षकों को भी देने की मांग की। ब्यूरो

कोई टिप्पणी नहीं