Header Ads

दसवीं की अंक सुधार परीक्षा में सिर्फ तीन फेल, बाकी सब पास


माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट/ इंप्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। हाईस्कूल में 99.8 और इंटर 94.98 फीसदी अभ्यर्थी सफल रहे। हाईस्कूल में सिर्फ विद्यार्थी तीन फेल हुए हैं। वहीं इंटर में 788 परीक्षार्थी फेल हुए।

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि हाईस्कूल में कुल 17745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 15850 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में शामिल 11824 बालक और 4023 बालिकाएं यानी 15847 परीक्षार्थी सफल हुए। जबकि तीन परीक्षार्थी फेल हो गए। इसमें एक बालिका और दो बालक शामिल हैं। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 16581 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। कुल 15704 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 788 परीक्षार्थी फेल हो गए हैं। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.42 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.64 फीसदी रहा। परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं