Header Ads

परिषदीय स्कूल के शिक्षक से साइबर ठग ने 1.70 लाख रुपये ठगे


ताखा। मोबाइल पर आए मैसेज के लिंक पर क्लिक करते ही शिक्षक के खाते से 1.70 लाख रुपये निकल गए। शिक्षक ने मामले की शिकायत साइबर सेल से की है।



ऊसराहार थाना क्षेत्र के नगला दुली निवासी नीतेश्वर कुुमार बसरेहर कलहरोही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब वे कक्षा में पढ़ा रहे थे तभी उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि कहा कि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर रहे, क्या उसे बंद करना चाहते हैं। इस पर शिक्षक ने क्रेडिट कार्ड बंद करने की बात कही। कॉल करने वाले ने मैसेज के जरिये एक लिंक भेेजा और एप डाउनलोड करने के लिए कहा।
एप डाउनलोड करते ही शिक्षक के मोबाइल पर ओटीपी आया। इस शिक्षक ने कॉल करने वाले को बता दिया। इसके बाद शिक्षक के एसबीआई के खाते से दो बार में 75 हजार रुपये निकाल लिए और क्रेडिट कार्ड से 94 हजार रुपये डेबिट हो गए। साइबर सेल प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं