Header Ads

शिक्षकों ने परिषदीय स्कूल में लगवाया वाटर कूलर और आरओ प्लांट


ताखा । परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को शुद्ध और ठंडा पानी पिलाने के लिए अपने वेतन से आरओ और वाटर कूलर लगवाया है।

उच्च प्राथमिक विद्यालय ताखा मैं ब्लॉक प्रमुख ने जून में वाटर कूलर लगवाया था। एक महीने तक वाटर कूलर वहीं रखा रहा। इसके बाद उसे वहां से हटाकर बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर लगवा दिया गया इसके पीछे कारण यह बताया गया कि विद्यालय के सामने ही ग्राम पंचायत का आरओ प्लांट लगा है। ब्लॉक प्रमुख का कहना है कि ग्राम पंचायत का आरओ प्लांट चालू


होगा तो विद्यालय को भी उससे जोड़ देंगे। फिलहाल बैंक के बाहर इसका लाभ आम लोगों को मिलता रहेगा।

वहीं, विद्यालय में लगे हैंडपंप से खारा पानी निकलता है इसकी वजह से बच्चों को कठिनाई होती है। इस पर शिक्षकों ने वेतन से रुपये इकट्ठा करके आरओ और वाटर कूलर लगवा दिया। इसका उद्घाटन बीईओ लाखा उपेंद्र कुमार भारती ने किया। बीईओ ने बताया कि शिक्षकों का कार्य सराहनीय है। प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कमल ने बताया कि इस कार्य में शिक्षक देवेंद्र सिंह, गुलाम वारिस, रिआजुद्दीन, अनुदेशक गिरजेश पाल ने सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं