Header Ads

शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ भी मारपीट, एक शिक्षक घायल


शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ भी मारपीट, एक शिक्षक घायल


गजरौला। आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा रैली निकाल रहे संविलियन विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ट्रैक्टर ट्रालों की साइड एक मकान को लग गई। जिसके बाद मकान मालिक ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिल कर इंचार्ज अध्यापक के साथ मारपीट कर दी। बचाने आए आए स्टाफ के साथ लाठी डंडे से मारपीट की ईंट पत्थर फेंके। मारपीट में एक शिक्षक घायल हो गया।थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानतर में संविलियन परिषदीय विद्यालय है। संजीव कुमार विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक है। बृहस्पतिवार की सुबह दस बजे आजादी के अमृत महोत्सव पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्टाफ द्वारा रैली निकाली जा रही थी। हाथों में तिरंगा लेकर छात्र-छात्रा देशभक्ति गीतों को गाते हुए चल रहे थे। रैली के आगे ट्रैक्टर ट्राली में सवार छात्र-छात्रा भी शामिल थे। ट्रैक्टर ट्राली को इंचार्ज अध्यापक संजीव कुमार चला रहे थे।


जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली गांव के कुंदन पुत्र मेवाराम के मकान के पास पहुंचा। बताया जा रहा है ट्रैक्टर ट्राली की हल्की साइड उसके मकान को लग गई। जिसके बाद उसने छात्र-छात्राओं के ट्रैक्टर ट्राली को रोक लिया। आरोप है कि यहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली चला रहे शिक्षक के साथ भी मारपीट कर दी। बचाने आए शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ भी मारपीट कर दी। लाठी डंडे से मारपीट के बाद ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। मारपीट में एक शिक्षक घायल हो गया। शिक्षक एकत्र होकर थाने पहुंचे। पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नामजद तहरीर दी। थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों ने आपस में मामला रफा दफा कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं