Header Ads

बीएसए पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का मुकदमा, यह है गंभीर आरोप


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विजिलेंस ने वाराणसी के मौजूदा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है। मामला बलिया में बर्खास्त अध्यापक को फर्जी दस्तावेजों के सहारे बहाल करने और उन्हें निलंबन व बर्खास्तगी के दौरान का वेतन दिलाए जाने का आरोप है।


बलिया में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनाती के दौरान राकेश कुमार सिंह ने कार्यालय के आशुलिपिक व नियुक्ति अधिकारी अखिलेश कुमार यादव के साथ मिलकर बर्खास्त अध्यापक सुरेंद्र नाथ यादव को न सिर्फ बहाल कराया बल्कि उन्हें प्रोन्नति दे कर प्रधानाध्यापक भी बना दिया और बर्खास्तगी की अवधि का वेतन भी दिलवा दिया। इतना ही नही बहाली से जुड़े दस्तावेजों को गायब भी करा दिया। इसकी शिकायत बलिया के बैरिया से भाजपा विधायक रहे सुरेंद्र नाथ सिंह ने मार्च 2018 में मुख्यमंत्री कार्यालय से की थी, जिसकेबाद विजिलेंस ने इस मामले की जांच शुरू की। विजिलेंस ने खुली जांच में विधायक द्वारा लगाए गए आरोपों को सही पाया और शासन से एफआईआर दर्ज करने की अनुमति मांगी थी। शासन से अनुमति मिलने के बाद विजिलेंस के वाराणसी सेक्टर थाने में मुकदमा कायम कर लिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं