Header Ads

Basic shiksha news: सरकारी पैसे के हेर फेर मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित

 Basic shiksha news: सरकारी पैसे के हेर फेर मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित

वाराणसी. सरकारी पैसे का हेर फेर करने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आराजीलाइन विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय शहंशाहपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह को निलंबित कर दिया गया है।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय शहंशाहपुर के बच्चाें के यूनीफार्म के लिए विद्यालय की प्रबंध समिति के खातों में करीब दो लाख रुपये थे। शिकायत मिली थी सरकारी पैसों का प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह मनमाने तरीके से खर्च किया। शिकायतों की जांच में पता चला की वर्ष 2020 में दिनेश ने समिति के खाते से लाखों रुपये अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर किया। इसके अलावा बच्चों के यूनिफार्म के नाम पर कई बार हजारों रुपयों की हेराफेरी की गई है। बड़ागांव, हरहुआ और सेवापुरी के खंड शिक्षा अधिकारियों की तीन सदस्यीय जांच समिति के रिपोर्ट के आधार विद्यालय प्रबंध समिति की खातों से मनमाने तरीके से पैसे निकाले जाने और पत्नी और स्वयं के खाते ट्रांसफर करने, वित्तीय अनियमिताओं और गबन करने का मामला सामने आया। जिसके आधार पर दिनेश को निलंबित कर दिया गया है। आगे मामले की जांच के लिए काशी विद्यापीठ, चोलापुर और पिंडरा के खंड शिक्षा अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं