Header Ads

School close: दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में आए कोरोना के मामलेे,चेन तोड़ने के लिए स्कूलों को किया गया बंद


School close: दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में आए कोरोना के मामलेे,चेन तोड़ने के लिए स्कूलों को किया गया बंद

नई दिल्ली: कुछ दिनों की राहत के बाद देश Desh में एक बार फिर कोरोना Corona के मामले बढ़ने लगे हैं. यही नहीं दिल्ली, मुंबई, केरल समेत कई राज्यों में कोरोना के मरीज़ो की संख्या बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं.लगभग दो साल Years बाद दिल्ली एनसीआर NCR में स्कूलों school को खुले अभी चंद दिन ही बीते हैं लेकिन दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के स्कूलों में छात्र और शिक्षक कोरोना Corona पॉजिटिव मिलने लगे हैं जिसके बाद कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए स्कूलों school को बंद किया जा रहा है.


नोएडा, गाजियाबाद के छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव


कोरोना Corona से राहत मिलने के बाद लगभग दो साल बाद इसी महीने mahine की एक तारीख Date को दिल्ली एनसीआर NCR में स्कूल खोले जाने लगे हैं. छात्र- छात्राओं के साथ अभिभावकों ने भी खूब जोश के साथ बच्चों को स्कूल भेजना शुरू किया लेकिन स्कूल school खोले जाने के बाद से ही यहां संक्रमण के मामले आने लगे. बीते मंगलवार को यूपी Uttar Pradesh के गाजियाबाद और नोएडा में दो प्राइवेट स्कूलों के तीन छात्रों में कोरोनावायरस corona virus संक्रमण की पुष्टि हुई थी और अब तक तीन टीचर्स Teacher's सहित कुल 21 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

कोई टिप्पणी नहीं