Header Ads

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आज से आवेदन

नई दिल्ली: केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला इस बार संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के जरिये होगा, जिसके लिए बुधवार से छात्र आवेदन कर सकेंगे। विद्यार्थी छह मई तक आवेदन कर सकेंगे। यह परीक्षा एमसीक्यू ( मल्टीपल च्वाइस क्यूशचन) के साथ-साथ कम्प्यूटर बेस्ड होगी, जो 13 भाषाओं में आयोजित होगी।


परीक्षा जुलाई के पहले और दूसरे हफ्ते में प्रस्तावित की गई है। सीयूईटी के आयोजन का जिम्मा शिक्षा मंत्रलय ने एनटीए (नेशनल टे¨स्टग एजेंसी) को दिया गया है। परीक्षा के लिए एनटीए की ओर से दो स्लाट तैयार किए गए है। इनमें से एक 195 मिनट का और दूसरा 225 मिनट का होगा।

कोई टिप्पणी नहीं