Header Ads

शिक्षक घर-घर जाकर पूछेंगे... बच्चा स्कूल जा रहा है या नहीं


बरेली। परिषदीय स्कूलों में सोमवार से नए शैक्षिक सत्र की शुरूआत हो चुकी है। इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्कूलों में बच्चों को संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षक अब घर घर जाकर संपर्क करेंग। अभिभावको को स्कूल में मिलने वाली सुविधा के बारे में बताएंगे विद्यालय में किस स्तर की पढ़ाई हो रही है, इसकी भी जानकारी देंगे और बच्चों का प्रवेश कराने के लिए प्रेरित करेंगे।



बीएसए विनय कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत ग्रामीणों को बताया जाएगा कि सरकार मुफ्त शिक्षा के साथ ही बच्चों को दो जोड़ी स्कूल यूनिफार्म, स्वेटर और जूता- मोजा दे रही है। बच्चों को दोपहर में भोजन भी दिया जा रहा है। ग्रामीणों को बताया जाएगा कि बच्चों के घर बैठाने से कोई लाभ नहीं है, जबकि उसे स्कूल भेजने के बहुत लाभ हैं। अभियान के दौरान शिक्षक घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और पढ़ाई से वचित बच्चों के अभिभावकों को बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने में के लिए प्रेरित करेंगे ब्यूरो

तमाम बच्चे ऐसे हैं, जिनका स्कूल किसी कारण छूट गया है। पहला फोकस उन्हों पर होगा। ग्राम प्रधानी और ग्रामीणों को मदद से प्रत्येक बच्चे का ि विद्यालय में कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए संपर्क करना शुरू कर दिया है पूनम तोमर, शिक्षिका

कोई टिप्पणी नहीं