Header Ads

चुनाव ड्यूटी को लेकर टेंशन में आए गुरुजी


विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। जिले की तीन विधानसभा सीटों पर बीस फरवरी को तीसरे चरण में मतदान होना है। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगेगी। ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखकर एक बार फिर से शिक्षकों की टेंशन बढ़ गई हैं। पंचायत चुनाव के दौरान प्रशिक्षण और मतदान ड्यूटी देने वाले कई शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी हैं।





हाथरस सुरक्षित सीट के अलावा सिकंदराराऊ और सादाबाद विधानसभा सीट पर मतदान 20 फरवरी को होगा। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। कोविड नियमों का पालन करते हुए इस बार मतदान होगा। मतदान को लेकर अब ड्यूटी लगाने के लिए भी तैयारी हो रही है। जिसमें बेसिक व माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षक व शिक्षिकाएं भी शामिल हैं। चुनाव ड्यूटी को लेकर शिक्षक व शिक्षिकाएं अभी परेशान हो गए हैं। क्योंकि पंचायत चुनाव में बेसिक शिक्षा विभाग के करीब डेढ़ दर्जन शिक्षक व शिक्षामित्रों की मौत कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से हुई थी। अभी तक सभी मृतकों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता राशि नहीं मिल पाई है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चितिंत है।

कोई टिप्पणी नहीं