Header Ads

पति-पत्नी दोनों सरकारी कर्मचारी तो एक की लगेगी चुनाव ड्यूटी

लखनऊ : यदि पति-पत्नी दोनों सरकारी कर्मचारी हैं तो विधानसभा चुनाव में दोनों में से सिर्फ एक की ड्यूटी लगाई जाएगी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर की ओर से इस बारे में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने पति-पत्नी में से किसी एक ही चुनाव ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। 



आदेश में कहा गया है कि पति या पत्नी में से किसी एक व्यक्ति को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने का प्रार्थना पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी या सहायक निर्वाचन अधिकारी को देना होगा।


आदेश में कहा गया है कि पति या पत्नी में से किसी एक व्यक्ति को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने का प्रार्थना पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी या सहायक निर्वाचन अधिकारी को देना होगा। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पति-पत्नी में से किसी एक ही चुनाव ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। उधर, उप्र. दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से गर्भवती, गंभीर बीमारी से ग्रस्त शिक्षकों और 58 वर्ष से अधिक आयु की महिला शिक्षकों को भी चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की है।  


कोई टिप्पणी नहीं