Header Ads

प्रदर्शन कर मांगी टीजीटी और पीजीटी की नई भर्ती

 प्रदर्शन कर मांगी टीजीटी और पीजीटी की नई भर्ती

प्रयागराज : प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) के 27 हजार पदों पर भर्ती विज्ञापन की मांग को लेकर युवा मोर्चा की अगुवाई में प्रतियोगी बेरोजगारों ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के बाहर प्रदर्शन किया। प्रतियोगियों का कहना था कि सरकार ने घोषणा की, लेकिन उस पर कोई अमल नहीं किया। चयन बोर्ड को अल्टीमेटम दिया है कि दो दिन में नया भर्ती विज्ञापन और 2016 व 2021 के चयनित शिक्षकों को समायोजित कर नियुक्ति नहीं दी गई तो सात जनवरी को चयन बोर्ड के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। 






मंगलवार को दिए गए धरने की अगुवाई कर रहे युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह, संयोजक राजेश सचान ने कहा कि चयनित शिक्षक नियुक्ति के लिए भटक रहे हैं, लेकिन समायोजन नहीं किया जा रहा है। चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने उन्हें समझाने की कोशिश की। कहा कि चुनाव आचार संहिता का प्रभाव चयन बोर्ड की जारी प्रक्रिया पर नहीं पड़ेगा और नए विज्ञापन व समायोजन के लिए चयन बोर्ड प्रयासरत है। आरोप लगाया कि प्रबंधकों के गलत हितों की रक्षा के लिए 27 हजार भर्ती की सरकार की घोषणा के बावजूद नया विज्ञापन जारी नहीं किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं