Header Ads

यूपी बोर्ड 2022 परीक्षा के लिए 24 तक निर्धारित हो जाएंगे केंद्र

 यूपी बोर्ड 2022 परीक्षा के लिए 24 तक निर्धारित हो जाएंगे केंद्र

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा की तैयारियां जोरों पर हैं। 24 जनवरी तक केंद्रों का निर्धारण का काम पूरा हो जाएगा। परिषद इस सूची को अपनी वेबसाइट पर आपत्तियों का निस्तारण करते हुए अपलोड कर देगी।परिषद की ओर से केंद्र निर्धारण के लिए शासनादेश जारी हो चुका है।





 27 नवंबर तक कॉलेज के प्रधानाचार्य या प्रबंधक को परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए भौतिक संसाधनों के बारे में परिषद की वेबसाइट पर जानकारी अपलोड करनी थी। दो दिसंबर तक डीआईओएस की टीम को केंद्र की जियो लोकेशन अपलोड करनी थी। प्रधानाचार्यों से प्राप्त आपत्तियों का डीआईओएस की ओर से परीक्षण कर जनपदीय समिति से अनुमोदित रिपोर्ट परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि सोमवार को बीत गई। 24 जनवरी तक परिषद की केंद्र निर्धारण समिति की ओर से हर हाल में सभी आपत्तियों का निस्तारण करते हुए निर्धारित केंद्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर देनी है।

कोई टिप्पणी नहीं