Header Ads

ITR: अब घर बैठे खुद भरिए आईटीआर, भरने का ये रहा सरल तरीका

 ITR: अब घर बैठे खुद भरिए आईटीआर, भरने का ये रहा सरल तरीका

हम अपनी मेहनत करके पैसा कमाते हैं, ताकि हम अपना जीवन चला सके। इसके लिए कोई नौकरी करता है, तो कोई अपना बिजनेस करता है आदि। वहीं, जो लोग नौकरी या बिजनेस करते हैं, वो आईटीआर से पूरी तरह से परिचित होंगे। हर साल वित्तीय वर्ष के समापन के समय इन लोगों को आईटीआर भरना होता है, जिसके लिए उन्हें कई तरह  के दस्तावेजों के साथ आयकर रिटर्न का फॉर्म भरना होता है। इस साल आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 है। जैसे-जैसे ये तारीख नजदीक आती जाती है, हर कोई अपना आईटीआर भरने के लिए परेशान होता रहता है और इसी चक्कर में वो दूसरों से भी अपना आईटीआर भरवाता है। मगर आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसके तहत आप अपना आयकर रिटर्न खुद से ही भर सकते हैं। मतलब अब किसी से भरवाने की झंझट नहीं है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में…



आईटीआर भरने के लिए अपनाएं ये टिप्स:-

स्टेप 1 सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://eportal।incometax।gov।in/iec/foservices/#/login पर जाना है। इसके बाद आप अपना लॉगिन आईडी डालकर पासवर्ड भरिए। अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं, तो फॉरगेट पासवर्ड वाले विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं


स्टेप 2 लॉगिन करने के बाद खुलने वाले पेज पर ई-फाइल का विकल्प चुनिए और यहां पर इनकम-टैक्स भरने वाले विकल्प को चुनिए। इसे बाद आप वित्तीय वर्ष का चयन कीजिए। फिर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आपको ऑनलाइन वाला विकल्प चुनकर, उसमें पर्सनल वाले विकल्प का चयन कीजिए

कोई टिप्पणी नहीं