Header Ads

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को मिलेगा एक और सदस्य

 उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को मिलेगा एक और सदस्य

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में सदस्यों के सभी रिक्त पद जल्द ही भर लिए जाएंगे। जल्द एक और सदस्य की नियुक्ति होगी। आयोग में सदस्यों के छह पद हैं। इनमें से तीन पद खाली थे। सोमवार को नए सदस्यों की नियुक्ति की गई है। डॉ. विनोद कुमार सिंह और डॉ. राजनारायण को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। वहीं, एक अन्य सदस्य की नियुक्ति के लिए भी विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके तहत आवेदन की प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी हो चुकी है और जल्द ही नए सदस्य की नियुक्ति भी कर दी जाएगी।


कोरम पूरा होने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की प्रक्रिया समय से पूरी होने की उम्मीद है। प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए तीन चरणों में लिखित परीक्षा आयोजित की जा चुकी है और अनंतिम उत्तरकुंजी जारी करते हुए आयोग ने आपत्तियां भी प्राप्त कर ली हैं। अब आपत्तियों की फाइलिंग की जा रही है। आयोग की तैयारी है कि जनवरी में आपत्तियों का निस्तारण करते हुए फरवरी में लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाए। लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद इंटरव्यू की तिथि घोषित की जाएगी और इसी आधार पर अंतिम चयन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं