Header Ads

यूपी की योगी सरकार ने इस वर्ष के दूसरे अनुपूरक बजट में हर वर्ग के लिए खोला खजाना, जानें- किसे कितना मिला

 यूपी की योगी सरकार ने इस वर्ष के दूसरे अनुपूरक बजट में हर वर्ग के लिए खोला खजाना, जानें- किसे कितना मिला

मिशन 2022 में सफलता के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मजदूरों, बुजुर्गों, महिलाओं और मानदेय कार्मिकों को साधने के लिए गुरुवार को खजाना खोल दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में जहां प्रदेश के तीन करोड़ से ज्यादा मजदूरों को चालू वित्तीय वर्ष में 2000 रुपये भरण पोषण अनुदान दिए जाने की घोषणा की, वहीं वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांगजन और कुष्ठावस्था पेंशन की धनराशि में 500 रुपये प्रति माह की वृद्धि करते हुए इनसे जुड़े 88 लाख लाभार्थियों को राहत देने का एलान किया। इन घोषणाओं को ईंधन देने के लिए सरकार ने गुरुवार को विधान सभा में चालू वित्तीय वर्ष के लिए 8479.53 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। विधान सभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया तो विधान परिषद में यह परंपरा नेता सदन डा. दिनेश शर्मा ने निभाई।



मजदूरों को अनुदान चार किस्तों में : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार असंगठित क्षेत्र के 2.5 करोड़ मजदूरों और उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत 60 लाख निर्माण श्रमिकों को 2000 रुपये भरण-पोषण अनुदान देगी। यह रकम दिसंबर, 2021 से मार्च 2022 तक 500-500 रुपये की चार मासिक किस्तों में दी जाएगी। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भरण-पोषण अनुदान देने के लिए अनुपूरक बजट में 4000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।




88 लाख पेंशन लाभार्थियों को राहत : सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश के 56 लाख बुजुर्गों, 30.77 लाख विधवाओं और 11.15 लाख दिव्यांगों को दी जा रही 500 रुपये की मासिक पेंशन को दोगुना करते हुए इन्हें बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति माह किया जाएगा। सूबे के 11,600 कुष्ठ पीड़ितों को दी जा रही 2500 रुपये की मासिक पेंशन को बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाएगा। वृद्धावस्था/किसान पेंशन में वृद्धि के लिए अनुपूरक बजट में 670 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। नेत्रहीन, मूक-बधिर तथा शारीरिक रूप से दिव्यांगों के भरण-पोषण अनुदान में वृद्धि के लिए 167 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है।


गरीब महिलाओं को इलाज के लिए पांच लाख की अतिरिक्त रकम : योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब महिलाओं को असाध्य बीमारी के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत अनुमन्य धनराशि के अलावा आवश्यकता होने पर पांच लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि प्रदान करने का निर्णय लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं