Header Ads

नगर के 26 परिषदीय विद्यालयों में नहीं शिक्षक

 नगर के 26 परिषदीय विद्यालयों में नहीं शिक्षक

सीतापुर। नगर क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। एक तरफ सरकार ग्रामीण इलाके के विद्यालयों में भर्ती करके कमी पूरी कर रही है, तो वहीं नगर क्षेत्र के विद्यालयों में लगातार शिक्षकों की संख्या घट रही है। नई नियुक्ति व ट्रांसफर न होने से हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे है। आलम यह है कि नगर क्षेत्र के 26 परिषदीय विद्यालय शिक्षक विहीन हो गए है। इन विद्यालयों में एक भी शिक्षक की तैनाती नहीं है।

यहां दूसरे विद्यालयों के शिक्षकों के जरिये स्कूल खुलवाए जा रहे है। ऐसे में एक शिक्षक को दो-दो विद्यालयों का चार्ज देकर कामचलाऊ तरीके से महज खानापूर्ति की जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग में नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र अलग-अलग कैडर है। अधिकतर भर्तियां ग्रामीण इलाके में हो रही हैं। पिछले छह वर्षों से नगर क्षेत्र में एक भी नई भर्ती नहीं हुई है। न ही इन विद्यालयों में ट्रांसफर प्रक्रिया अपनाई गई है। लगातार नगर क्षेत्र की हो रही उपेक्षा के चलते शिक्षकों का संकट खड़ा हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं